अब डाक टिकटों पर छपवाइए अपनी ‘सेल्फ़ी’


इस तर डाक टिकट पर छपेंगी आम जन की फोटो।
इस तरह डाक टिकट पर छपेंगी आम जन की फोटो।

-केवल 300 रुपए में डाक टिकटों पर छपवा सकते हैं अपने फोटो
-जनता की घटती रुचि के मद्दनजर आम जन को विभाग से जोड़ने के लिए डाक विभाग शुरू कर रहा अनूठी पहल
नवीन जोशी, नैनीताल। सामान्यतया डाक टिकटों पर देश की महान हस्तियों, अवसरों, इमारतों आदि की फोटो देखकर कई बार मन में चाह उठती है कि काश, हमारे फोटो, हमारी अपनी सेल्फ़ी भी डाक टिकटों पर छपती। इस चाह को सच साबित करने की राह अब आसान हो गई है। अब कोई भी व्यक्ति मात्र 300 रुपए में अपनी खुद की, बच्चों, परिजनों अथवा परिचितों की और यहां तक कि अपनी खींची हुई किसी स्थान, प्राकृतिक दृश्य, अवसर आदि किसी भी प्रकार की फोटो को बकायदा डाक विभाग के माध्यम से डाक टिकट पर छपवा सकते हैं। और ऐसा करना कुछ अधिक महंगा भी नहीं है। केवल 300 रुपए देकर अपने मनचाहे फोटो युक्त डाक टिकट छपवाए जा सकते हैं। इस धनराशि में पांच-पांच रुपए के 12 यानी कुल 60 रुपए के टिकट की एक शीट भी विभाग से प्राप्त होगी। व्यवसायिक कंपनियों के लिए भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। अलबत्ता उन्हें इसके लिए कम से कम 500 शीटें छपवानी हांेगी, यानी कम से कम डेढ़ लाख रुपए खर्च करने होंगे।उल्लेखनीय है कि डाक विभाग से भले आम जन का जुड़ाव कम हुआ हो, लेकिन आज भी अनेक लोग अलग-अलग प्रकार के डाक टिकटों का संग्रह करते हैं। लोगों की इसी चाह को केंद्रित कर केंद्रीय डाक विभाग ने गत दिवस नागपुर से इस अनूठी योजना की शुरुआत की थी, जो कि अब उत्तराखंड में भी लागू होने जा रही है। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति चयनित बड़े डाकघरों में जाकर वहां मौजूद सुविधा के जरिए खुद की फोटो खिंचवा सकता है, अथवा पहले से खींची फोटो दे सकता है। योजना के लिए शर्तें भी कुछ खास नहीं हैं। केवल अपनी पहचान के प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराने हैं। उपलब्ध कराए जाने वाले पांच रुपए के सभी डाक टिकटों में एक ओर उपलब्ध कराई गई फोटो और दूसरी ओर किसी फूल, पंछी आदि के फोटो भी प्रकाशित किए जाएंगे।
इस आकर्षक योजना के पीछे डाक विभाग का उद्देश्य खुद से दूर कोरियर कंपनियों की ओर जाते आम जन को वापस अपने पास लाना है। साथ ही अपनी फोटो डाक टिकट पर छपवाने के पीछे विभाग का कहना है कि अब तक देश के हीरो, आदर्श व्यक्तियों की फोटो ही डाक टिकटों पर छपती है, लेकिन खुद के लिए हर व्यक्ति हीरो होता है। लिहाजा हर कोई चाहेगा कि उसकी फोटो डाक टिकटों पर छपे। इस तरह जहां एक ओर सीधे योजना के जरिए विभाग की आय होगी, वहीं लोग उपलब्ध कराए गए डाक टिकटों का पत्र भेजने में भी उपयोग करेंगे। एक व्यक्ति यदि अपनी फोटो युक्त डाक टिकटों से कोई डाक अपने परिचितों को भेजेगा, तो वह भी योजना के प्रति आकर्षित होंगे, और इस प्रकार योजना का स्वतः ही प्रचार होता जाएगा। नैनीताल मुख्यालय के बड़े डाकघर में भी शीघ्र ही यह योजना शुरू होने जा रही है। पोस्टमास्टर जीएस बर्गली ने बताया कि योजना की जानकारी लेने के लिए उनके एक कर्मचारी मुख्यालय गए हुए हैं।