गैस बुकिंग अब फोन से ही होगी….


नैनीताल (एसएनबी)। इंडेन गैस की बुकिंग अब फोन से ही की जाएगी। इसके लिए इंडेन कंपनी द्वारा प्रदत्त मोबाइल नंबर 9012554411 पर घर बैठे फोन करके बुकिंग की जा सकती है। केएमवीएन के गैस प्रबंधक आरएस बिष्ट ने बताया कि इंडेन कंपनी के प्राविधानों के तहत केवल दिए गए मोबाइल नंबर पर पहली बार में पूछी जाने वाली जानकारियां देकर अगली बार से बहुत आसानी से गैस बुकिंग की जा सकती है। अलबत्ता, बहुत जरूरी होने पर फिलहाल गैस एजेंसी से बुकिंग की सुविधा भी जारी रखी गई है।

इधर बुधवार (17.12.14) को मुख्यालय स्थित गैस एजेंसी पर आधार कार्ड पंजीकरण के लिए भीड़ जुटने की वजह से गैस बुकिंग करने आए कुछ लोगों को काउंटर से वापस लौटा दिया। इनमें जनहित संगठन के शैलेंद्र चौधरी भी शामिल थे। इस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। इस पर निगम के गैस प्रबंधक ने स्थिति स्पष्ट की कि निगम की ओर से इंडेन कंपनी द्वारा जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में 15 से 30 रुपये तक महंगा मिलेगा गैस सिलेंडर

घरेलू गैस संबंधित अन्य खबरों-आलेखों के लिए यह लिंक क्लिक करें।

Gas
न्यूनतम निविदा पर नहीं मिलेगा गैस का ठेका