नैनीताल में ‘नेचुरल एसी’ बना कौतूहल का केंद्र


Chill Point Nainital

Chill Point Nainital

-बारापत्थर चौराहे पर सैलानी आकर लेने लगे हैं इसका अनुभव
सरोवरनगरी में एक पहाड़ी चट्टान पर प्रकट हुआ ‘नेचुरल एसी’ सैलानियों के साथ ही नगरवासियों के बीच भी आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बना हुआ है। सैलानी और स्थानीय लोग इसकी सत्यता जांचने और अनुभव लेने यहां पहुंच रहे हैं। नगर में कालाढुंगी रोड पर बारापत्थर चौराहे के पास पंगोट जाने वाली सड़क से दो-चार कदमों की ऊंचाई पर यह ‘नेचुरल एसी’ बाहर से एक चट्टानी दरार के रूप में नजर आता है।

नैनीताल में ‘नेचुरल एसी’ बना कौतूहल का केंद्र

नैनीताल में ‘नेचुरल एसी’ बना कौतूहल का केंद्र

दरार भीतर की ओर बंद होती दिखाई देती है, लेकिन संभवतया यह आगे जाकर खुली हुई है, और पहाड़ी के दूसरी ओर कहीं खुली हुई है। इस कारण दूसरी ओर की हवाएं इस लंबी सुरंगनुमा चट्टानी दरार के बीच से जब इस ओर पहुंचती है तो एसी से भी अधिक ठंडी बर्फ की सिल्ली से उठने वाली वाष्प जैसा दृश्य एवं शीतल हवा का अहसास कराती है। इस कारण स्थानीय लोग और सैलानी इस स्थान पर कौतूहल के साथ आ रहे हैं, और यह नगर का नया पर्यटन स्थल जैसा बन गया है। स्थानीय लोगों ने इसे ‘चिल पॉइंट’ का नाम भी दे दिया है।