अब उत्तराखंड सरकार के मुरीद हुए सिने अभिनेता हेमंत पांडे


Hemant Pandey-राज्य की फिल्म नीति आने की संभावना से हैं उत्साहित

-पूर्व में आम आदमी पार्टी से लोस चुनाव लड़ने की थी चर्चाएं, हाल में विश्व हिंदू परिषद में जाने की कही थी बात          

-राज्य सरकार की 2013 की आपदा से निपटने और प्रदेश के हालातों को सामान्य करने को लेकर भी की प्रशंषा 

नवीन जोशी, नैनीताल। ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म क्रिश के ‘जस्ट इमेजिन” फेम सिने अभिनेता हेमंत पांडे उत्तराखंड सरकार के मुरीद हो गए लगते हैं। गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा उनकी फिल्म-बदरी का शुभारंभ किए जाने के बाद उनमें यह बदलाव नजर आ रहा है। उन्होंने दावा किया कि राज्य की फिल्म नीति का खाका तैयार कर लिया गया है, और इसके शीघ्र विधान सभा में पारित होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष लोक सभा चुनाव के दौर में उनके आम आदमी पार्टी के टिकट से नैनीताल सीट से चुनाव लड़ने के चर्चे थे, जबकि अभी हाल में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद में जाने की बात कही थी।

बुधवार को सरोवरनगरी में मौजूद हेमंत ने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए राज्य की अपनी फिल्म नीति के शीघ्र आने का दावा किया, और उम्मीद जताई कि इससे तथा उनकी गढ़वाली व कुमाउनीं में दो अलग-अलग हिस्सों में बन रही फिल्म-बदरी की शूटिंग प्रदेश की खूबसूरत लोकेशन पर होने से इन स्थानों का देश-दुनिया में प्रचार होगा, तथा यहां फिल्मोद्योग को बढ़ावा मिलेगा। फिल्म नीति में उन्होंने यहां शूटिंग के आने वाले फिल्मकारों को ‘सिंगल विंडो सिस्टम” के जरिए सभी लोकेशन पर शूटिंग की एक साथ अनुमति तथा कुछ आर्थिक छूट जैसे लाभ दिए जाने की उम्मीद जताई। कहा कि फिल्म नीति लागू होने से उन जैसे अपने पहाड़ से प्यार करने वाले कलाकारों को मुंबई नहीं जाना पड़ेगा, तथा जो लोग वहां हैं वह भी यहां लौटेंगे। इससे राज्य से पलायन भी घटेगा। कहा, कि वह हमेशा से प्रदेश की व्यवस्थाओं से नाराज थे, लेकिन अब सरकार की पहल से उम्मीद बनी है। बताया कि बदरी का पहला भाग गढ़वाली में शूट हो रहा है, तथा आगे दूसरा हिस्सा एक नई फिल्म के रूप में अक्टूबर-नवंबर से कुमाऊं में फिल्माया जाएगा। निर्माता निर्देशक संजय सिंह की इस फिल्म में राम मेहर, मुक्तेश्वर निवासी नायिका निशा चंद्रा व प्रियंका नेगी आदि कलाकार भी हैं। यह फिल्म प्रदेश सरकार द्वारा दिए जा रहे संदेश के अनुरूप प्रदेश में 2013 में आई आपदा के बाद सब कुछ सामान्य होने का संदेश भी देगी। उन्होंने राज्य सरकार की 2013 की आपदा से निपटने को लेकर और प्रदेश के हालातों को सामान्य करने को लेकर भी प्रशंषा की। कहा कि उनकी फिल्म बदरी भी प्रदेश के पर्यटन के लिए सुरक्षित होने का संदेश देती है।

फिल्मों से संबंधित अन्य आलेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें :

  1. नैनीताल-कुमाऊं में फिल्माई गई फिल्में

  2. क्या आपको पता है नैनीताल में कहां है देवगुरु बृहस्पति का मंदिर, और किस गांव में हुई थी मधुमती फिल्म की शूटिंग

  3. वाह क्या खूब, मोबाइल फोन से बना डाली पूरी फिल्म

10 Comments

टिप्पणी करे

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.